बीएचयू में 89 यूपी बटालियन एनसीसी का एएनओ सम्मेलन संपन्न, प्रशिक्षण वर्ष 2025–26 पर हुई विस्तृत चर्चा

89 यूपी बटालियन एनसीसी, बीएचयू द्वारा 12 दिसंबर 2025 को एएनओ (Associate NCC Officers) सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। वाराणसी और गाज़ीपुर जिले के कुल 18 एएनओ और सीटीओ ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोशन वर्मा ने की।


सम्मेलन में एनसीसी प्रशिक्षण वर्ष 2025–26 से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें ETEDA डेटा सबमिशन, एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षाओं, प्रशिक्षण गतिविधियों की गुणवत्ता सुधार, कैडेट्स की सहभागिता बढ़ाने और प्रशासनिक समन्वय जैसे विषय शामिल रहे।अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए। कर्नल रोशन वर्मा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कैडेट्स को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए बटालियन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। 


उन्होंने प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी, लक्ष्य आधारित और समयबद्ध बनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी इसी तरह के रचनात्मक संवाद जारी रखने का संकल्प लिया गया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post